‘इस’ बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने लगाया नगद निकासी पर प्रतिबंध, जानिए कितना पैसा निकल सकता है?
‘इस’ बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने लगाया नगद निकासी पर प्रतिबंध, जानिए कितना पैसा निकल सकता है?
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले कुछ दिनों से बैंकों पर जुर्माना लगाने के बाद अब एक और बैंक ने निकासी की सीमा तय कर दी है।
Advertisement
मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर RBI ने प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय बैंक ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है।
सेंट्रल बैंक ने रायगढ़ सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी सीमा लगाई है। इस सख्ती के बाद सहकारी बैंक बिना रिजर्व बैंक की पूर्वानुमति के कर्ज नहीं दे सकेंगे। कोई निवेश नहीं कर सकता। न ही यह नई जमा राशि स्वीकार कर पाएगा।
इस महीने तक रहेगी रोक
रिजर्व बैंक की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि बैंक ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये तक निकाल सकेंगे. इससे ज्यादा पैसे नही निकाल सकते।
Advertisement
यह प्रतिबंध अगले छह महीने के लिए बैंक पर लागू रहेगा। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को दिए गए निर्देशों का उद्देश्य उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने नियमों का पालन करने में लापरवाही बरतने के लिए दो बड़े बैंकों पर जुर्माना लगाया था।
Advertisement
आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नियमों का पालन करने में लापरवाही बरतने पर कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर एक-एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.
Advertisement